शाहजहांपुर में पीईटी परिक्षा में असली अभ्यर्थियों का पेपर देने वाले फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विवेक कुमार मंडल बिहार का रहने वाला है. उसने दो अभ्यर्थियों का पेपर हल करने के बीस हजार रुपये तय किए थे. 6 सितंबर को उसने हरदोई अभ्यर्थी श्याम चरण और शाहजहांपुर में नितिन के स्थान पर पेपर दिया था. दोनो जगह बायोमैट्रिक मिलान सेम होने पर वह पकड़ में आ गया. पुलिस ने आजमगढ़ के रहने वाले दोनो अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है.
शाहजहांपुर में सात सितंबर को रोजा थाना क्षेत्र में जान नेव सीनियर सेकेंडरी सेकेंडरी स्कूल में दूसरी पाली की पीईटी परिक्षा चल रही थी. परिक्षा में एक अभ्यर्थी जिसने अपना नाम नितिश बताया था, वह भी परिक्षा देने आया था. बायोमैट्रिक मिलान करने के बाद वह क्लास में गया और परिक्षा भी दी.
प्रिंसिपल ने की पुलिस से की शिकायत
इसी बीच हरदोई से मूल प्रबंध ने प्रधानाचार्य को सूचना दी कि नितिश नाम के व्यक्ति का बायोमैट्रिक मिलान सेम है. इसने हरदोई में श्याम चरण के नाम से भी परीक्षा दी है. उसके बाद पेपर पूरा होते ही प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्रधानाचार्य सुनीता द्विवेदी ने आरोपी फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस की पूछताछ में पहले तो आरोपी खुद का नाम नितिन निवासी गांव सीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ बताता रहा. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने अपना असली नाम विवेक कुमार मंडल बताया जो बिहार नवादा जिले थाना वारिस अली गंज क्षेत्र के भवानी विगहा गांव का रहने वाला बताया.
शाहजहांपुर में फर्जी अभ्यर्थी विवेक कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया
— Bharat 24- UP/UK (@Bharat24Up) September 9, 2025
जिसने दो जगह पीईटी परीक्षा दी
जांच के लिए आजमगढ़ और बिहार में टीमें रवाना#Shahjahanpur #FakeCandidate #PETExamFraud #UttarPradesh #Bharat24Digital @shahjahanpurpol @Uppolice @AhteshamFIN pic.twitter.com/pRx1nTGXED
आरोपी ने लिए थे 10 हजार रुपये एडवांस
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 के जून महीने में वह बनारस गया था. वहां उसकी मुलाकात आजमगढ़ जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र के केशवपुर बड़ा गांव के रहने वाले श्याम कृष्ण से हुई थी. उसके बाद दोनो के बीच दोस्ती हो गई थी. श्याम कृष्ण ने उससे कहा था कि कुछ दिनो मे पीईटी की परिक्षा होने वाली है. उसके और एक अन्य अभ्यर्थी नितिन के स्थान पर उसको परिक्षा देने के लिए कहा था. पेपर देने के बदले उसने बीस हजार रुपये देने का वादा किया था.
एडवांस के रूप में आरोपी ने दस हजार रुपये लिए थे. पांच सितंबर को वह बिहार से लखनऊ आया. वहां से अभ्यर्थी श्याम कृष्ण उसको कार से हरदोई लेकर आया. वहां उसने छह सितंबर को अरचसनिया इंटरनेशनल स्कूल भगोली में श्याम कृष्ण के स्थान पर परीक्षा दी. उसके बाद श्याम कृष्ण उसको शाहजहांपुर में नितिन के स्थान पर परीक्षा दिलाने केे लिए कार से लाया था. पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ के रहने वाले अभ्यर्थियों नितिन और श्याम कृष्ण की तलाश के लिए एक टीम आजमगढ़ भेजी गई है. साथ ही आरोपी विवेक कुमार मंडल से उसका रिकार्ड खंगालने के लिए एक टीम बिहार भेजी है. आरोपी को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर सामने आया सीएम योगी का रिएक्शन, जानें क्या कहा