उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 19 आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार शाम को 19 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस बदलाव में कई अफसरों को उनकी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें कुछ प्रमुख जिलों में बदलाव किए गए हैं.

    UP Govt transferred 19 IAS officer
    Image Source: ANI

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार शाम को 19 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस बदलाव में कई अफसरों को उनकी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें कुछ प्रमुख जिलों में बदलाव किए गए हैं. यह तबादला प्रशासनिक सुधारों और बेहतर कार्यकुशलता की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.

    नए जिम्मेदारियों के साथ मिली पोस्टिंग

    गुरुवार को हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में प्रमुख बदलावों में से एक था, आईएएस इशिता किशोर को सहायक कलेक्टर जौनपुर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली की जिम्मेदारी दी गई. वहीं, आईएएस स्मृति मिश्रा को सहायक कलेक्टर कन्नौज से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर बनाया गया.

    अन्य महत्वपूर्ण तबादले

    इस फेरबदल में स्वाति शर्मा को सहायक कलेक्टर अयोध्या से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा की जिम्मेदारी दी गई, जबकि शिशिर कुमार सिंह को गोरखपुर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अलीगढ़ भेजा गया. गुजिता अग्रवाल को लखनऊ से बाराबंकी और नितिन सिंह को सीतापुर से वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    कई अफसरों को दी गई नई भूमिकाएं

    वहीं, कुछ और अफसरों को भी नई जगहों पर तैनाती मिली है. महेंद्र सिंह को फर्रुखाबाद से मीरजापुर, साई आश्रित शाखमुरी को वाराणसी से बदायूं और नारायणी भाटिया को मेरठ से हरदोई भेजा गया है. इसके अलावा, साहिल कुमार को अलीगढ़ से लखनऊ, रिंकू सिंह राही को मथुरा से शाहजहांपुर, और धामिनी एम दास को मुजफ्फरनगर से सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है.

    ये भी पढ़ें: UP: 10 अगस्त से पहले करें ये काम, टोल टैक्स में मिलेगी बंपर छूट, रोज बचेंगे 90 रुपये