'मनमोहन सिंह ने देश की आर्थिक बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया', बोले यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

    UP Dy CM Brajesh Pathak on Manmohan Singh demise
    ब्रजेश पाठक | Photo: ANI

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपना जीवन देश की आर्थिक बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया.

    'मनमोहन सिंह के निधन पर पूरा देश शोक में है'

    पाठक ने एएनआई से कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूरा देश शोक में है. मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. उन्होंने अपना जीवन देश की आर्थिक बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया."

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर उनके परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और सरकारी गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

    सिख रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार

    पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार की रस्में निभाई गईं. सिख रीति-रिवाजों के अनुसार वीआईपी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. डॉ. सिंह के पार्थिव शरीर को चंदन की लकड़ी की चिता पर रखा गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद थे. 

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय लाया गया. दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री के आवास के बाहर भी कई लोग श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. 

    इससे पहले शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और दिवंगत मनमोहन सिंह के परिवार को बताया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी. इस बीच, दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएं हो सकती हैं क्योंकि एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है और इसके लिए जगह आवंटित की जानी है. 

    डॉ. सिंह का राजनीतिक करियर कई दशकों तक फैला रहा, जिसमें 1991 से 1996 तक वित्त मंत्री का पद भी शामिल है, जिसके दौरान उन्होंने आर्थिक सुधारों की अगुआई की, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को बदल दिया. वे 2004 से 2014 तक भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की जगह ली थी.

    ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा : UP पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया, दिल्ली के बटला हाउस से वांटेड को पकड़ा

    भारत