UP के महोबा में गरजे CM योगी - जितनी पाकिस्तान की आबादी, उतने हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर आए

    यूपी के सीएम (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महोबा में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बोला कि पाकिस्तान (Pakistan) के पास जितनी आबादी है, उतने लोग तो हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.

    Yogi Adityanath Mahoba Public Meeting
    Yogi Adityanath Mahoba Public Meeting

    Yogi Adityanath Mahoba Public Meeting

    महोबा(यूपी) :
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के महोबा जिले में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बोला कि जितनी पाकिस्तान की आबादी है, उतने लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर आए. 

    यूपी के महोबा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की आबादी कितनी है? 23 से 24 करोड़. पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी से उभरे हैं. वहां 1 किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है. जो ये पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं तो उसे बोलो कि अगर पाकिस्तान से प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझा क्यों बने हो. पाकिस्तान में जाओं और वहां भी कटोरा लेकर भीख मांगों. अरे हमारा देश तो बहुत बड़ा है, पाकिस्तान की तो उतनी आबादी नहीं है जितनी उत्तर प्रदेश की है." 

    #WATCH महोबा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की आबादी कितनी है? 23 से 24 करोड़... पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी से उभरे हैं... वहां 1 किलो आटे के लिए मारपीट हो रही… pic.twitter.com/jvcQKENdxz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024


    यह भी पढ़े: स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा, मारपीट मामले में CM केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हो मामला

    कांग्रेस के लोग बोल रहे पाक के पास परमाणु बम 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के महोबा में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि, ‘कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ मत बोलो, उन लोगों के पास परमाणु बम है. तो मैने बोला कि हमारे यहां जो एटम बम है वो फ्रिज में रखने के लिए है क्या?’

    महोबा वालों को इस बार वोट की मार देनी है

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान तो यूपी से भी छोटा है, वो हमसे निपट पाएगा क्या? पाकिस्तान ने जब-जब कोशिश की है, मुहं की खाई है. बुंदेलखंड के जवानों की मार पाकिस्तान चारों खाने चित हो जाते हैं. महोबा वाले लोग बड़े लड़ैया हैं, लेकिन इस बार वोट की मार देनी है.’

    यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष अन्नामलाई बोले- कांग्रेस के दोहरेपन को समझ गए मुंबई के लोग

    भारत