1 लाख कैश, लैपटॉप, सर्टिफिकेट.. यूपी बोर्ड के टॉपर्स पर योगी सरकार करेगी तोहफों की बारिश

    UP Board Topper Prize Money: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिए गए हैं. इस बार हाईस्कूल में कुल 90.11% और इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इसके साथ ही योगी सरकार ने राज्य स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों के लिए खास पुरस्कारों की घोषणा भी कर दी गई है.

    up board result cm yogi announces toppers will get prize money laptop
    File Image Source: Social Media

    UP Board Topper Prize Money: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिए गए हैं. इस बार हाईस्कूल में कुल 90.11% और इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इसके साथ ही योगी सरकार ने राज्य स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों के लिए खास पुरस्कारों की घोषणा भी कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी. उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि "उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा." चलिए आपको बताते हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को क्या गिफ्ट्स मिलेंगे.

    टॉपर्स को मिलेंगे ये उपहार

    कक्षा 10वीं और 12वीं में राज्य स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए घोषित किए गए हैं, ताकि वे भविष्य में भी अपनी पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. इसके अलावा, हर जिले में टॉप करने वाले छात्रों को 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र मिलेगा.

    छात्राओं के लिए खास तोहफा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी ताकि वे अपनी शिक्षा आसानी से जारी रख सकें. इसके अलावा, कन्या सुमंगला योजना के तहत 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिसे वे 18 साल की उम्र के बाद निकाल सकती हैं.

    यूपी बोर्ड 2025 के टॉपर्स

    जालौन के यश ने कक्षा 10 में 97.83% अंक हासिल कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं 12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया.

    ये भी पढ़ें: UP Board Result 2025: फिर लड़कियों ने मारी बाजी, 2014 से लगातार लड़कों से प्रदर्शन बेहतर, देखें आंकड़े