नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास एक बड़ी जिम्मेदारी है और पार्टी अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करेगी. हर्ष मल्होत्रा को मोदी कैबिनेट 3.0 में अहम जिम्मेदारी मिली है. उनको केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री बनाया गया.
सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, मल्होत्रा ने कहा, "हमें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हम भाजपा द्वारा दिए गए घोषणापत्र को पूरा करने के लिए काम करेंगे. एनडीए ने चुनाव लड़ा और हमने कहा था कि एनडीए की सरकार बनेगी और ऐसा हुआ." बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में अपने तीसरे लगातार कार्यकाल के लिए भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद की शपथ दिलाई, उसके बाद उनके मंत्रियों की टीम के अन्य सदस्यों ने शपथ ली.
मोदील कैबिनेट 3.0 में विभागों का बंटवारा
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई. लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर शाम 5 बजे कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत हुई. इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे गए. अधिकतर बड़े मंत्रालयों के लिए पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया गया. गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी नितिन गडकरी को दी गई. वहीं रक्षा मंत्रालय भी राजनाथ सिंह के पास रहा.
स्वास्थ्य मंत्री बने जेपी नड्डा
राष्ट्रपति भवन में 9 जून को प्रधानमंत्री समेत 71 मंत्रियों ने शपथ लिया. इसके एक दिन बाद ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. इस मीटिंग में विभागों का बंटवारा किया गया. पार्टी ज्यादातार बड़े मंत्रालयों में अपने पुराने चेहरों पर ही गई. इसमें सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बने. अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. अश्विनी वैष्णव को रेलवे मंत्रालय की फिर से जिम्मेदारी दी गई. जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. मोदी कैबिनेट 3.0 में जीतन राम मांझी को MSME की, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. इसके अलावा किरेन रिजिजू को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया.
30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 26 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ
बता दें शपथ ग्रहण के मात्र 23:30 घंटे बाद विभागों का बंटवारा हो गया. इससे पहले विभागों के बंटवारे में साल 2019 में 18 घंटे और 2014 में 15.30 घंटे लगे थे. कल (रविवार) पीएम मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0: गृह एवं रक्षा मंत्री बने रहेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह, JP नड्डा स्वास्थ्य मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट