जोधपुर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और मौजूदा आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का भरोसा जताया.
उन्होंने कहा, "10 साल की अमावस्या आज खत्म होगी. आज आखिरी दिन है, यह निर्णायक दिन है. मैं यहां खड़े होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ आपको बता रहा हूं जैसा कि मैंने हरियाणा में चुनाव से पहले और महाराष्ट्र चुनाव में भी उसी स्थान पर खड़े होकर कहा था. लोगों ने झूठे आख्यानों पर लड़े गए चुनावों को खारिज कर दिया है."
'दिल्ली में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है'
महाराष्ट्र और हरियाणा के पिछले विधानसभा परिणामों पर प्रकाश डालते हुए, जहां महायुति गठबंधन (भाजपा, एनसीपी और शिवसेना) और भाजपा ने क्रमशः विधानसभा चुनाव जीते थे, शेखावत ने कहा, "हरियाणा में हम भारी बहुमत से जीते, महाराष्ट्र में हमने नया रिकॉर्ड बनाया. दिल्ली में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है, डबल इंजन की सरकार आ रही है और आम आदमी पार्टी जा रही है."
वीरेंद्र सचदेवा ने कही ये बात
इससे पहले आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ मतदान कर रहे हैं और बदलाव की लहर का दावा कर रहे हैं. सचदेवा ने आगे दावा किया कि कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी वोट डाल रहे हैं. सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में बदलाव की लहर है. लोग भ्रष्ट सरकार के खिलाफ मतदान कर रहे हैं. अब यह 'आप-' दा'--'फर्जी' सरकार--इस हद तक पहुंच गई है कि वह फर्जी मतदान की सुविधा दे रही है. हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र में लोग फर्जी वोट डालते पकड़े गए हैं."
ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में केजरीवाल-राहुल समेत इन दिग्गज नेताओं ने की वोटिंग, देखिए फोटोज