60 साल के हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह; पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं दी शुभकामनाएं

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 60 साल के हुए. उनका जन्म 22 अक्तूबर 1964 को हुआ था. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने सरकार के साथ ही बीजेपी के संगठन में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक मेहनती नेता बताया.

    Union Home Minister Amit Shah turns 60 Many big leaders including PM Modi JP Nadda extended best wishes
    60 साल के हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह; पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं दी शुभकामनाएं/Photo- ANI

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 60 साल के हुए. उनका जन्म 22 अक्तूबर 1964 को हुआ था. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने सरकार के साथ ही बीजेपी के संगठन में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक मेहनती नेता बताया. 

    अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी.

    उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है

    पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "श्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. वह एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."

    अन्य नेताओं ने भी अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "मैं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्र के प्रति आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और संगठनात्मक कौशल एक है. वे हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. देश के गृह मंत्री के रूप में राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा में आपका उल्लेखनीय योगदान अविस्मरणीय है. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ."

    शाह ने भारत को विश्व स्तर पर मजबूत और शक्तिशाली बनाया है

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अमित शाह की पहल ने भारत को विश्व स्तर पर मजबूत और शक्तिशाली बनाया है.

    चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, "देश के लोकप्रिय राजनेता, कुशल संगठनकर्ता, यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! भारत की आंतरिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में आपके कदमों ने देश को सशक्त एवं सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है. मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफल जीवन की प्रार्थना करता हूं."

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनकी 60वीं जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक प्रभावशाली प्रशासक, मेहनती व्यक्ति और एक मजबूत व्यक्तित्व बताया.

    देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है

    सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, "एक प्रभावशाली प्रशासक, कर्मठ व्यक्ति और सशक्त व्यक्तित्व के धनी, यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके सशक्त नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में आपका योगदान अतुलनीय है. आपके अथक प्रयासों ने सहकारी आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा दी है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मैं भगवान बद्री विशाल से आपके दीर्घायु, स्वस्थ रहने की प्रार्थना करता हूं."

    ये भी पढ़ें- भारत और सिंगापुर की वायु सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में लिया भाग, राफेल, तेजस सहित कई विमान शामिल

    भारत