नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 60 साल के हुए. उनका जन्म 22 अक्तूबर 1964 को हुआ था. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने सरकार के साथ ही बीजेपी के संगठन में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक मेहनती नेता बताया.
अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी.
उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "श्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. वह एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."
Best wishes to Shri Amit Shah Ji on his birthday. He is a hardworking leader, who has devoted his life towards strengthening the BJP. He has made a mark as an exceptional administrator and is making many efforts to realise the vision of a Viksit Bharat. Praying for his long and…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
अन्य नेताओं ने भी अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "मैं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्र के प्रति आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और संगठनात्मक कौशल एक है. वे हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. देश के गृह मंत्री के रूप में राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा में आपका उल्लेखनीय योगदान अविस्मरणीय है. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ."
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 22, 2024
राष्ट्र के प्रति आपका परिश्रम, समर्पण और संगठन कुशलता हम सभी कोटिश: भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाश्रोत है। देश के गृहमंत्री के रूप में राष्ट्रीय और… pic.twitter.com/2yHl8JaO4S
शाह ने भारत को विश्व स्तर पर मजबूत और शक्तिशाली बनाया है
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अमित शाह की पहल ने भारत को विश्व स्तर पर मजबूत और शक्तिशाली बनाया है.
चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, "देश के लोकप्रिय राजनेता, कुशल संगठनकर्ता, यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! भारत की आंतरिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में आपके कदमों ने देश को सशक्त एवं सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है. मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफल जीवन की प्रार्थना करता हूं."
जनप्रिय राजनेता, कुशल संगठनकर्ता,देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2024
भारत की आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उठाये गये आपके कदमों ने देश को वैश्विक रूप से एक सुदृढ़ और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित… pic.twitter.com/WwZqupGgGZ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनकी 60वीं जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक प्रभावशाली प्रशासक, मेहनती व्यक्ति और एक मजबूत व्यक्तित्व बताया.
देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है
सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, "एक प्रभावशाली प्रशासक, कर्मठ व्यक्ति और सशक्त व्यक्तित्व के धनी, यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके सशक्त नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में आपका योगदान अतुलनीय है. आपके अथक प्रयासों ने सहकारी आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा दी है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मैं भगवान बद्री विशाल से आपके दीर्घायु, स्वस्थ रहने की प्रार्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें- भारत और सिंगापुर की वायु सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में लिया भाग, राफेल, तेजस सहित कई विमान शामिल