उदयनिधि स्टालिन बने तमिलनाडु के नए डिप्टी CM, कमल हासन समेत फिल्म जगत ने दी बधाई, विपक्ष ने साधा निशाना

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को शनिवार को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया, उन्हें फिल्म उद्योग से हार्दिक शुभकामनाओं सहित हर तरफ से बधाई संदेशों की बौछार हो रही है.

    Udhayanidhi Stalin became the new Deputy CM of Tamil Nadu film industry including Kamal Haasan congratulated him
    उदयनिधि स्टालिन बने तमिलनाडु के नए डिप्टी CM, कमल हासन समेत फिल्म जगत ने दी बधाई/Photo- X

    चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को शनिवार को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया, उन्हें फिल्म उद्योग से हार्दिक शुभकामनाओं सहित हर तरफ से बधाई संदेशों की बौछार हो रही है.

    अभिनेता धनुष ने उदयनिधि को बधाई देने के लिए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री बनने पर उदयस्टालिन भाई को हार्दिक बधाई."

    मुझे विश्वास है कि आप ईमानदारी से सेवा करेंगे- हासन

    कमल हासन ने भी उदयनिधि को बधाई देने के लिए एक्स का सहारा लिया और एक संदेश साझा किया, जिसमें लिखा था, "तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री के रूप में आपकी पदोन्नति पर @उदयस्टालिन को बधाई. आज, आप भारत के संविधान और तमिलनाडु के लोगों दोनों के प्रति एक गंभीर शपथ लेते हैं. मुझे विश्वास है कि आप ईमानदारी से उन दोनों की सेवा करेंगे."

    इससे पहले, शहजाद पूनावाला, तमिलसाई सुंदरराजन, एएनएस प्रसाद और नारायणन तिरुपति सहित कई भाजपा नेताओं ने राज्य के कल्याण के बजाय परिवार को प्राथमिकता देकर भाई-भतीजावाद में लिप्त होने के लिए डीएमके की आलोचना की थी.

    ये पार्टियाँ परिवार की, परिवार के लिए और परिवार द्वारा हैं

    शहजाद पूनावाला ने कहा, "एक बात बहुत स्पष्ट है. ये पार्टियाँ परिवार की हैं, परिवार के लिए हैं और परिवार द्वारा हैं. वे केवल परिवार को प्राथमिकता देते हैं, राष्ट्र को प्राथमिकता नहीं देते. वे एक निजी लिमिटेड 'परिवारिक कंपनी' हैं. पूरा INDI गठबंधन ऐसा ही है. उनके दो स्तंभ हैं, 'भ्रष्टाचार' और 'परिवार'."

    उदयनिधि स्टालिन को शनिवार को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा योजना और विकास विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे.

    यह घोषणा राज्य सरकार में बड़े पैमाने पर मंत्रिमंडल फेरबदल के तहत की गई है. इस फेरबदल में सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया गया है.

    ये भी पढ़ें- IIFA 2024: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्टर, फिल्म 'एनिमल' ने जीते कई पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

    भारत