नई दिल्ली : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo) 2025 के लिए भारत का ऑटो उद्योग पूरी तरह तैयार है. यह 17 जनवरी से 22 जनवरी, 2025 तक दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा. इसमें बड़ी कंपनियां अपनी टू व्हीलर गाड़ियां में पेश करेंगी.
भारत एक्सपो में इन कंपनियों के ये होंगे मडल पेश
बजाज ऑटो : बजाज पल्सर RS200 अपने लेटेस्ट मॉडल्स को प्रदर्शित करेगी. कंपनी KTM 390 एडवेंचर और कुछ नए मॉडल भी पेश करेगी.
हीरो मोटोकॉर्प : हीरो मोटोकॉर्प नई XPulse 210 के साथ-साथ Xtreme 250R और XMR 250 पेश कर सकती है. अपडेटेड Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर भी प्रदर्शित होंगे. हीरो XPulse 421 का कॉन्सेप्ट मॉडल और Mavrick 440 प्लेटफॉर्म पर नई मोटरसाइकिल भी प्रदर्शित कर सकती है. हीरो और हार्ले-डेविडसन के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के साथ, कुछ हार्ले मॉडल भी प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है.
BMW इंडिया : BMW Motorrad के R 1300 GS एडवेंचर और F 450 GS के साथ-साथ अपडेटेड स्पोर्टबाइक रेंज प्रदर्शित करेगी, जिसमें S 1000 RR, M 1000 RR और इसी तरह की और बाइक शामिल हैं. CE 02 और CE 04 के साथ-साथ कुछ आने वाले मॉडल भी पेश कर सकती है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया : कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एक्टिवा ई: और होंडा क्यूसी 1 को लॉन्च करेगी. कुछ नए और आने वाले मॉडल भी पेश करने की उम्मीद है.
इंडिया यामाहा मोटर : यामाहा मोटर कंपनी भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी, लेकिन इस मॉडलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं कि क्या पेश करेगी.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया : सुजुकी ने पिछले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में GSX-8R और V-Strom 800 DE को प्रदर्शित किया था और इस साल कंपनी के GSX-8S को प्रदर्शित करने की उम्मीद है और संभव है कि इसे लॉन्च भी करेगी.
TVS मोटर कंपनी : TVS मोटर कंपनी इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी नई RTX 310 - ADV को प्रदर्शित करेगी. इसके नए शोकेस किए गए RTXD-4 इंजन के साथ-साथ कुछ मर्चेंडाइज मॉलस पेश हो सकते हैं.
ग्रीव्स कॉटन : एम्पीयर इलेक्ट्रिक की मूल कंपनी ग्रीव्स कॉटन अपने मौजूदा लाइन-अप के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट प्रदर्शित करेगी, जिसमें एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है.
ओला इलेक्ट्रिक : ओला इलेक्ट्रिक अपने नए और आने वाले प्रोडक्ट और नई मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट को पेश कर सकती है.
एथर एनर्जी : इस कंपनी एक या दो कॉन्सेप्ट मॉडल पेश होने की उम्मीद की जा रही है.
रिवोल्ट मोटर्स : रिवोल्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में हिस्सी लेगी और कंपनी से कुछ नए मॉडल देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढे़ं : EC ने दिल्ली चुनाव 2025 की तारीखों का किया ऐलान, 5 फरवरी को 1 फेज में होगा मतदान, नतीजे 8 फरवरी को