जयपुर: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं. दुनिया के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट लीग का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्य और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला जाएगा. ये मैच जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Cricket Stadium)में होगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, ऐसे में टीम बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतरना चाहेगी.
राजस्थान और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर राजस्थान रॉयल्य और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अब तक आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 29 बार आमने सामने हुई हैं. इसमें से मुंबई ने 15 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान के पक्ष में 13 मैचों का नतीजा गया है. दूसरी तरफ सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें 7 मैच आपसे में खेली हैं. इसमें राजस्थान ने 5 जबकि मुंबई ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. पिछली बार मुंबई की टीम को इस ग्राउंड में साल 2012 में जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से जीता गुजरात टाइटंस, साईं किशोर को 4 सफलता
पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल
बता दें पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्य इसमें टॉप पर हैं. इन्होंने इस सीजन 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो, टीम ने 7 मैच खेले हैं. इसमें से मुंबई को 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय ये 7वें पोजीशन पर काबिज हैं. राजस्थान रॉयल्स का नेट रनरेट 0.677 है, जबकि मुंबई का नेट रनरेट -0.133 है.
राजस्थान रॉयल्य की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा पत्र- इंसुलिन वाले बयान पर चिंता जताई