CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा पत्र- इंसुलिन वाले बयान पर चिंता जताई

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं. आप नेताओं द्वारा लगातार उनकी तबियत बिगड़ने को लेकर बात कही जा रहा है. दिल्ली सीएम और तिहाड़ प्रशासन के बीच पिछले कई दिनों से लगातार खींचतान चल रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इंसुलिन (Insulin) के मुद्दे पर जेल प्रशासन के बयानों और एम्स के डॉक्टरों द्वारा उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं होने का आश्वासन देने पर चिंता व्यक्त की.

    CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा पत्र- इंसुलिन वाले बयान पर चिंता जताया
    अरविंद केजरीवाल/ Social Media

    Arvind Kejriwal in Tihar Jail

    नई दिल्ली:
    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं. आप नेताओं द्वारा लगातार उनकी तबियत बिगड़ने को लेकर बात कही जा रहा है. दिल्ली सीएम और तिहाड़ प्रशासन के बीच पिछले कई दिनों से लगातार खींचतान चल रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इंसुलिन (Insulin) के मुद्दे पर जेल प्रशासन के बयानों और एम्स के डॉक्टरों द्वारा उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं होने का आश्वासन देने पर चिंता व्यक्त की.

    लेटर में सीएम अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) ने कहा, "मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा. बयान पढ़कर मुझे दुख हुआ. तिहाड़ के दोनों बयान झूठे हैं. मैं रोजाना इंसुलिन मांग रहा हूं. मैंने ग्लूकोज रीडिंग मीटर दिखाया” उन्होंने कहा कि दिन में तीन बार शुगर बहुत ज्यादा हो रही है, शुगर 250 से 320 के बीच जाती है.

    CM का दावा रोज मांग रहे इंसुलिन 

    आप संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वो रोजाना इंसुलिन मांग रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, "मैंने उन्हें यह भी दिखाया कि मेरा फास्टिंग शुगर लेवल हर दिन 160-200 के बीच था. लगभग हर दिन, मैं इंसुलिन की मांग करता था. फिर आप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं कि मैंने कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया."

    केजरीवाल ने डॉक्टर्स के बयान पर चिंता जाहिर की 

    पार्टी के लोगों ने बताया कि  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एम्स के डॉक्टरों के बयान पर भी चिंता जताई उन्होंने कहा "एम्स के डॉक्टरों ने कभी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि वे डेटा और हिस्ट्री देखने के बाद सलाह देंगे और तिहाड़ की प्रशासन राजनीतिक दबाव में झूठ बोल रही है. मुझे उम्मीद है कि आप कानून और संविधान का पालन करेंगे."

    मंत्री आतिशी ने लगाया गंभीर आरोप 

    इससे पहले आप मंत्री आतिशी ने ईडी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं मिले, ये सुनिश्चित करने के लिए साजिश रची जा रही है. आतिशी ने कहा, ''केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल की थी कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहते हैं और इंसुलिन शुरू करना चाहते हैं. ईडी और तिहाड़ प्रशासन ने इस अर्जी का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है."

    यह भी पढ़ें- राजस्थान के जालौर में बोले PM Modi- 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 300 सीटों पर भी लड़ने में असमर्थ

    भारत