The JC Show: किसकी है हिंदुत्व की Philosophy और किसने Implement किया?

    भारत 24 के सीईओ एवं एडिटर एंड चीफ जंगदीश चंद्रा से खास बातचीत की गई. बहुप्रतीक्षित शो ‘THE JC SHOW’ में जगदीश चंद्रा ने बीजेपी और आरएसएस के रिश्तों के बारे में विस्तार से बात की.

    The JC Show Whose philosophy of Hindutva is it and who implemented it
    The JC Show/Bharat 24

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का दौर खत्म हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सत्ता में वापसी की है. हालांकि इस बार इनको बहुमत की सरकार बनाने के लिए एनडीए गठबंधन का सराहा लेना पड़ा और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे. सात चरणों में हुए चुनाव के बीच कई बार बीजेपी और आरएसएस को लेकर कई खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी. कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कभी सत्ता पर काबिज होने के लिए पार्टी का सूत्रधार बने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से भाजपा दूरी बनाने की कोशिश कर रही है. इसी मुद्दे पर भारत 24 के सीईओ एवं एडिटर एंड चीफ जंगदीश चंद्रा से खास बातचीत की गई. बहुप्रतीक्षित शो ‘THE JC SHOW’ में जगदीश चंद्रा ने बीजेपी और आरएसएस के रिश्तों के बारे में विस्तार से बात की.

    सवाल- हिंदुत्व की Philosophy को किसकी है?

    जवाब- आरएसएस की Philosophy है हिंदुत्व. उस Philosophy को शासन में कानून में लागू नरेंद्र मोदी ने किया. 370 आरएसएस की Philosophy थी जिसे Implement किया नरेंद्र मोदी ने, राम मंदिर आरएसएस की Philosophy थी Implement नरेंद्र मोदी ने किया, UCC आरएसएस की Philosophy थी Implement नरेंद्र मोदी ने किया. हम कह सकते हैं, नरेंद्र मोदी की पहचान किसी भी तरह से आरएसएस के हिंदुत्व की पहचान से कम नही है. 

     

     

    यह भी पढ़ें- The JC Show : BJP और RSS के रिश्तों पर भारत 24 के CEO और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा, काफी नाजुक समय

    भारत