अब Whatsapp चैट को कीजिए फिल्टर, अलग होंगी सभी चैट्स जानें कैसे करें इस्तेमाल

    Whatsapp Update: व्हाट्सऐप ने एक बार फिर अपने ऐप में कुछ बदलाव किया है. कंपनी ने एक नया फीचर ऐड किया है. इसे आप सभी चैट फिल्टर के नाम से जान सकते हैं.

    whatsapp update chat filter in a app for android and ios user news in hindi
    Whatsapp Update- Photo Social Media

    Whatsapp Update:

    एक बार फिर अपने ऐप को शानदार बनाने के लिए Whatsapp अपडेट लेकर के आया है. कंपनी ने अब ऐप में लेबल ऐड किए हैं. जिससे Unread Message से लेकर सभी मैसेज को चुनने का दिया गया है.

    बदल गया ऐप का इंटरफेस

    इससे पहले कंपनी ने ऐप का इंटरफेस बदला है. बता दें कि कुछ ही समय पहले एंड्रायड यूजर्स के लिए कंपनी ने ऐप का इंटरफेस में बदलाव किए हैं. ऊपर दिखाई देने वाले ऑप्शन्स को नीचे की ओर शिफ्ट कर दिया गया है.

    यह भी पढ़े: Whatsapp पर भी जुड़ा AI फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    चैट फिल्टर क्या है?

    आपको बता दें कि इस फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी है. कई बार हमें उन मैसेज को ओपन करने में समय लगता है जो हमारे लिए काफी जरुरी होते हैं. इसके पीछे अनरीड मैसेज से लेकर कई कारण हैं. लेकिन अब इस फीचर की मदद से आप अनरीड मैसेज को अलग से एक सेक्शन में पाएंगे इसीस के साथ जिन मैसेज को आप रीड कर चुके हैं उसके लिए भी आपके पास एक अलग बॉक्स दिया जाना है. इसी तरह से आप मैसेज को फिल्टर कर पाएंगे.

    टॉप में दिखेगा फीचर

    बता दें कि अब तक आपको टॉप कोने में सर्च बार दिखाई देता था. लेकिन इस बदले हुए इंटरफेस के बाद सर्च बार टॉप पर पहुंचा दिया गया है. वहीं अब टॉप पर आपको यह तीन फीचर्स दिखाई देने वाले हैं. यह फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में पेश किया गया है.

    यह भी पढ़े: Vivo T3x 5G भारतीय मार्केट में आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

    भारत