नई दिल्ली: युविका चौधरी और प्रिंस नरुला जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा की वे जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. इन दिनों दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहें है. साथ ही पेरेंटहुड जर्नी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में युविका चौधरी की गोदभराई की रस्म हुई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसमें कपल के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ नजर आ रही है.
युविका चौधरी का हुआ बेबी शॉवर
बेबी शॉवर में युविका नें वाइट ड्रेस पेहना जिसमें वह बार्बी डॉल जैसी दिख रही है, अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिंपल मेकअप किया. वहीं प्रिंस नरूला ने इस खास मौके पर वाइट पैंट के साथ ब्लू शर्ट पहना था.युविका चौधरी की गोदभराई में परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुए थे. इसमें निशा रावल, माही विज, संभावना सेठ, रफ़्तार जैसे सेलेब्स के नाम शामिल थे. निशा रावल ने युविका की गोदभराई की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं. जिसमें वो कपल के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
युविका चौधरी के बाबी शॉवर के लिए बैकग्राउंड को ब्लू और पिंक कलर के गुब्बारों से सजाया गया था और बीच में एक पोस्टर लगा था, जिसपर लिखा है- 'adventure awaits'.
फंक्शन में रोमांटिक हुए कपल
बेबी शॉवर के मौके पर कपल ने रोमांटिक डांस भी किया. इसी बीच प्रिंस-युविका के बेबी बंप को किस करते हुए भी नजर आए. बता दें की इन दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली. शादी के 6 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने जा रहें हैं और इसके लिए कपल और फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़े: परवीन बाबी पर बनने जा रही फिल्म, इस दिग्गज अदाकारा का रोल अदा कर सकती हैं तृप्ति डिमरी