परवीन बाबी पर बनने जा रही फिल्म, इस दिग्गज अदाकारा का रोल अदा कर सकती हैं तृप्ति डिमरी

    बॉलिवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल से खूब नाम कमाया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस को नाम और शोहरत दोनों ही हासिल हुई है. अब तक कई फिल्मों में तृप्ति नजर आ चुकी हैं. अभी कुछ समय पहले भी बैड न्यूज में वे नजर आई थी.

    परवीन बाबी पर बनने जा रही फिल्म, इस दिग्गज अदाकारा का रोल अदा कर सकती हैं तृप्ति डिमरी
    परवीन बाबी पर बनने जा रही फिल्म- फोटोः Social Media

    नई दिल्लीः बॉलिवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल से खूब नाम कमाया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस को नाम और शोहरत दोनों ही हासिल हुई है. अब तक कई फिल्मों में तृप्ति नजर आ चुकी हैं. अभी कुछ समय पहले भी बैड न्यूज में वे नजर आई थी.

    इस एक्ट्रेस का किरदार निभाएंगी तृप्ति

    दरअसल 70 दशक की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक बनने जा रही है. इस बायोपिक को लेकर तृप्ति डिमरी का नाम सामने आ रहा है. ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं  कि इस बायोपिक में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया जा सकता है. फिलहाल तृप्ति के नाम पर विचार किया जा रहा है. मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर ऐसा वास्तव में होता है तो फैंस केस लिए ये एक प्रोपर एंटरटेनमेंट पैकेज होगा.

    कार्तिक आर्यन के साथ आने वाली है फिल्म

    वहीं बता दें कि तृप्ति डिमरी के ऑनगोइंग भी काफी प्रोजेक्ट्स हैं. जिनपर अभी काम किया जा रहा है. इनमें एक फिल्म ऐसी भी है जिसका फैंस काफी समय से इंतजार भी कर रहे हैं. हम बात कर रहे हें Bhool Bhulaiya 3 की. जी हां इस फिल्म में तृप्ति कार्तिक आर्यन के साथ एक्टिंग करती हुई दिखाई देने वाली हैं. इसी के साथ और भी कई लाइनअप मूवीज पर तृप्ति काम कर रही हैं.

    इस राइटर ने लिखी परवीन बाबी की बायोपिक

    परवीन बाबी पर बनने जा रही बायोग्राफी को राइटर करिश्मा उपाध्याय ने लिखा है. कहा जा रहा है कि इसी बॉयोग्राफी के आधार पर फिल्म को बनाया जाने वाला है. बता दें कि साल 1970 से 1980 तक परवीन बाबी ने कई हिट फिल्में दी हैं.

    यह भी पढ़े: जॉन अब्राहम ने मनु भाकर संग साझा की तस्वीर, 'नेटिज़ेंस ने की आलोचना'

    भारत