TATA Curvv Petrol And Diesel Version Launch: अगर कम कीमत में कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है. दरअसल TATA कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमतों में हाई क्लास कार ऑफर करती है. ऐसे में अगर आप कम कीमत में कार की तलाश कर रहे हैं तो आप TATA कंपनी को अपनी लिस्ट में डाल सकते हैं. आज भारतीय बाजार में TATA Curvv का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट लॉन्च होने जा रहा है. आइए कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कितनी होगी TATA Curvv Petrol And Diesel Version price
कीमत की अगर हम बात करें तो फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पेट्रोल और डीजल वर्जन की कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है. वहीं 2 सितंबर यानी आज ही इस कार के दोनों वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.
क्या खूबियां मिलेंगी Tata Curvv Petrol and diesel में
इस कार में ग्राहक को 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. कार में यंगसटर्स के लिए 9 स्पीकर और जेबीएल का वॉयस असिस्ट सिस्टम दिया गया है. आज 2 बजे तक आपको सिर्फ इस कार का इंतजार करना होगा. 2 बजे के बाद इसका पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया जाएगा.
Panoramic Sunroof से लैस
बता दें कि TATA Curvv में ग्राहक को panoramic sunroof मिलने वाला है. यह सनरूफ नॉर्मल साइज से काफी बड़ा होता है. इससे बाहर का काफी अच्छा व्यू और काफी रोशनी भी कार में आती है. इसी के साथ कार में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है. इस कैमरे से संकरी जगह पर आप कार को आसानी से चला सकते हैं. ये कार रिवर्स पार्किंग सेंसर ऑटो एसी और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज सिस्टम आता है. 185 kmph टॉप स्पीड होने वाली है.
यह भी पढ़े: Royal Enfield Classic 350 कल होगी भारत में लॉन्च, 7 कलर ऑप्शन और कई खूबियों से लैस-जानें कीमत