Royal Enfield Classic 350 कल होगी भारत में लॉन्च, 7 कलर ऑप्शन और कई खूबियों से लैस-जानें कीमत

    Royal Enfield Classic 350 launching In India: युवाओं को दिलों पर राज करने वाली रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक को कल लॉन्च करने वाली है. हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Classic 350 2024 की.

    Royal Enfield Classic 350 कल होगी भारत में लॉन्च, 7 कलर ऑप्शन  और कई खूबियों से लैस-जानें कीमत
    Royal Enfield Classic 350 कल होगी भारत में लॉन्च- Photo: Social Media

    Royal Enfield Classic 350 launching In India: युवाओं को दिलों पर राज करने वाली रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक को कल लॉन्च करने वाली है. हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Classic 350 2024 की. इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक का खुलासा हो चुका है. आइए डिटेल में जानते हैं.

    Royal Enfield Classic 350 Price in india

    कुछ भी सामान की खरीदारी करने से पहले कीमत पर ध्यान हर किसी व्यक्ति का जाता ही है. इस बाइक की भी आपको कीमत जानने की उत्सुकता होगी. ऐसे में किस कीमत पर कंपनी इसे भारीय बाजार में लाने वाली है? तो बता दें कि इसते हेरिटेज की कीमत 1,99,500 रुपये होने वाली है. वहीं हेरिटेज प्रीमियम की कीमत करीब 2.04. लाख रुपये होने वाली है. वहीं  सिग्नल्स की कीमत2.16 लाख रुपये होगी. डार्क की कीमत 2.25 लाख और क्रोम की कीमत 2.30 लाख रुपये होगी. इस बाइक में ग्राहक को 7 कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं. इसे एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, कमांडो सैंड, मद्रास रेड, मेंडेलियन ब्रॉन्ज, सैंड ग्रे और स्टील्थ ब्लैक सहित सात नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आइए एक नजर खूबियों की ओर भी डाल लेते हैं.

    Royal Enfield Classic 350 Specifications in india

    Royal Enfield Classic 350  में ग्राहक को बल्ब-टाइप हेडलैंप और इसके साथ टाइगर लैंप की जगह एलईडी यूनिट दी गई है. कंपनी ने एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर को इस बाइक में दिया है. इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में एलईडी टर्न इंडिकेटर भी देखने के लिए मिल रहे हैं.  इसके निचले ट्रिम में बल्ब इंडिकेटर पहले की तरह बरकरार रहेगी.  हालांकि इसके  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं देखने के लिए मिलेंगे, लेकिन छोटे एलसीडी में अब गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है.

    इंजन परफॉमेंस कैसी होगी?

    इंजन परफॉमेंस की अगर बात की जाए तो 349cc सिंगल सिलेंडर, J सीरीज इंजन से लैस होने वाला है. यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर को पाँच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 18 इंच के व्हील्स और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल स्प्रिंग और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, निचले वेरिएंट में डिस्क-ड्रम ब्रेकिंग सेटअप भी दिया गया है.

    यह भी पढ़े: जितने होंगे स्टार्स उतनी सुरक्षित आपकी कार, Bharat NCAP ने जारी किया सेफ्टी स्टिकर

    भारत