मारपीट मामले पर बोलीं स्वाति मालीवाल- पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया, आशा है उचित कार्रवाही होगी

    AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ धक्का मुक्की का मुद्दा गर्माया हुआ है. बीजेपी नेता इस मुद्दे पर AAP को घेरने का काम कर रहे हैं. अब इसी बीच स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि वो पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे दिया है, आशा है कि उचित कार्रवाही की जाएगी. 

    Swati Maliwal
    Swati Maliwal

    Swati Maliwal

    नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ धक्का मुक्की का मुद्दा गर्माया हुआ है. बीजेपी नेता इस मुद्दे पर AAP को घेरने का काम कर रहे हैं. अब इसी बीच स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि वो पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे दिया है, आशा है कि उचित कार्रवाही की जाएगी. 

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.”

    मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024

    हरियाणा CM सैनी ने ये कहा

    सीएम सैनी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास के अंदर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और फिर उसका गायब हो जाना चिंताजनक है. फिर ये कहना कि ये हमारा आंतरिक मामला है और भी लज्जाजनक है. मज़े की बात ये है कि ये सब लोग दूसरों को सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं.”

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ये कहा 

    रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा, "अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं - चाहे वे किसी भी पार्टी से हों. दूसरी बात, AAP इस पर चर्चा करेगी." 

    AAP नेता संजय सिंह ने ये कहा था

    घटनाक्रम के एक दिन बाद AAP नेता संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के आरोपों और पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा था, "कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी. कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं, वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थीं, तभी विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ बहुत बदतमीज़ी और अभद्रता की. इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है."

    उन्होंने कहा, "जहां तक स्वाति मालीवाल का प्रश्न है. उन्होंने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं. वह हमारी पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर में से एक हैं. हम सब उनके साथ हैं और निश्चित रूप से ये जो पूरा प्रकरण हुआ है, इसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है व इस पर कार्रवाई करेंगे. आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है."

    यह भी पढ़ें- Haryana: स्वाति मालीवाल मामले में बोले CM सैनी, मुख्यमंत्री निवास के अंदर महिला से दुर्व्यवहार होना चिंताजनक

    भारत