“उस दिन केजरीवाल घर पर थे, किसी को क्लीनचिट नहीं दे रहीं” : स्वाति मालीवाल

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने साथ हुए मारपीट मामले पर कहा कि घटनाक्रम वाले दिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) घर पर थे और वो किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हैं.

    Swati Maliwal Interview
    Swati Maliwal Interview

    Swati Maliwal 

    नई दिल्ली :
    आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सासंद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट करने के आरोप दिल्ली सीएम एवं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के करीबी बिभव कुमार दिल्ली पुलिस की कस्टडी में हैं. इसी बीच मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने उस दिन की अपनी आपबीती बताईं. आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था. उन्होंने बात करते हुए कहा कि वो किसी को क्लीनचिट नहीं दे रहे. 

    न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बताया, "13 मई को सुबह करीब 9 बजे, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठने के लिए कहा और बताया कि अरविंद केजरीवाल जी घर पर हैं और वह यहां आ रहे हैं." इसके बाद मुझसे मिलने के लिए अरविंद केजरीवाल जी के पीए बिभव कुमार आक्रामक स्थिति में आए और मैंने पूछा 'क्या हुआ केजरीवाल जी आ रहे हैं?' मैंने इतना कहा, जिसके बाद उसने (विभव कुमार) मुझे 7 से 8 बार थप्पड़ मारा, जब मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की, तो उसने मेरे पैर पकड़ लिए और मुझे घसीट दिया मैं फर्श पर गिर गई और उसने (विभव) मुझे अपने पैरों से पीटना शुरू कर दिया, मैं चिल्ला रही थी और मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन कोई वहां नहीं आया,'' 

    यह भी पढ़ें- 'मैं विपक्ष के अवगुणों को एक्सपोज कर रहा हूं', भारत 24 के साथ हुई खास बातचीत में PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना

    मुझे बहुत बुरी तरह पीटा गया 

    मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्हें किसी के कहने पर या खुद ने या अपनी मर्जी से पीटा है और यह सब जांच का विषय है. उन्होंने कहा, "सबकुछ जांच का विषय है. मैं दिल्ली पुलिस के साथ बहुत सहयोगात्मक हूं. मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं. क्योंकि सच्चाई यह है कि मैं ड्राइंग रूम में था और अरविंद केजरीवाल घर पर थे और मुझे बहुत बुरी तरह पीटा गया था. मैं सचमुच बहुत बुरी तरह चिल्ला रही थी लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे मेरे साथ क्या करेंगे? मैंने बस यही सोचा कि 'जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोला है कि हमेशा सच.' के साथ खड़े रहो, आप सच्ची सच्ची शिकायत करो और जो भी आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो उसके लिए जरूर लड़ो, तो आज मैं कैसे नहीं लड़ सकती.“

    19 मई को गिरफ्तार हुए बिभव कुमार 

    बता दें कि मालीवाल की शिकायत के आधार पर विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. विभव को दिल्ली पुलिस ने रविवार, 19 मई को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. दूसरी तरफ बिभव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस में एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मालीवाल पर सीएम के सिविल लाइंस आवास में 'अनधिकृत प्रवेश' करने और उन्हें 'मौखिक रूप से दुर्व्यवहार' करने का आरोप लगाया गया है.

    यह भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बीच बोले प्रशांत किशोर- ‘मेरे आकलन से जो चकित हैं, 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखिए’

    भारत