PM Modi Exclusive Interview
नई दिल्लीः विपक्ष लगातार बीजेपी पर संविधान बदलने की बात को लेकर निशाना साधता है. विपक्ष के इस आरोपों पर पीएम मोदी ने भारत 24 के साथ हुई खास बातचीत में विराम लगाया है. साथ ही विपक्ष की कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है.
अपनी पार्टी के संविधान को नहीं अपनाती कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी अपने संविधान को नहीं मानते वो चाहे जितना भी संविधान को लेकर नांचे देश के गले नहीं उतरने वाला है. दरअसल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अपनी सभाओं में संविधान बचाने की लड़ाई को लेकर अकसर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावार होते हैं.इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत जैसे देश में हम सबको साथ लेकर के चलना चाहिए. भारत का संविधान किसी के भी प्रति भेद भाव की अनुमति नहीं देता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी का सिद्धांत है सबका साथ सबका विकास.
सबका साथ और सबका विकास बीजेपी का सिद्धांत
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पार्टी का एक सिद्धांत है सबका साथ और सबका विकास पीएम मोदी ने कहा कि मैं जो बोल रहा हूं मुस्लमानों के खिलाफ में नहीं बोल रहा हूं. पीएम ने कहा मैं अपने आप को बिन सांप्रदायकिता के ठेकेदार मानने वाले लोग जो घोर सांप्रदायिक गतिविधियां करते हैं. ऐसे लोगों को मैं एक्सपोज कर रहा हूं.
विपक्ष के तीन अवगुण हैं
घोर जातिवादी, घोर सांप्रदियक और घोर परिवारवादी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इनमें तीन अवगुण हैं. जिसका जिक्र मैंने पहले भी किया है. लेकिन जहां तक मोदी का सवाल है, हमारा मंत्र है कि सबका साथ सबका विकास पीएम ने कहा कि हम सभी को एक साथ में लेकर के चलना चाहते हैं. सबका विकास भी करना चाहते हैं. इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए और ऐसा ही भारत का संविधान भी कहता है.
पूर्व पीएम के भाषण का किया जिक्र
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने एक मीटिंग में कहा है कि संपत्ति का पहला अधिकार मुसलमानों का है. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं ऐसा कहता हूं कि इस देश में संपत्ति का पहला अधिकार इस देश के गरीब का है. पीएम ने कहा कि मैं धर्म के आधार की राजनीति का विरोध करता हूं, जिसके कारण मुझे धर्म का नाम लेना पड़ता है. उन्होंने कहा लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं की मैं धर्म के विरुद्ध में हूं. विपक्ष ने इस देश में जो भी अन्याय किया है. वह सभी अन्याय इस देश को पता चलना चाहिए.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू: