स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में दिल्ली के CM आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    Arvin Kejriwal Press Confrence Today: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

    स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में दिल्ली के CM आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
    दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने किया रोड शोः फोटो- आम आदमी पार्टी ट्विटर हैंडल

    Arvin Kejriwal Press Confrence Today

    नई दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं,. इसकी सूचना उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा कि मैं आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करुंगा.

    दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे

    अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली इलाके में एक रोड शो को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन केंद्र में सत्ता को संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करेगा. केजरीवाल ने कहा कि हमने स्कूलों और अस्पतालों में सुधार किया है. लेकिन कानून व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिस ऐसा करती है कि नहीं सुनेंगे. नहीं सुनेंगे लेकिन 4 जून के बाद वे जनता की बात सुनेंगे. इस रोड शो के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया और उनसे "वह काम करने के लिए कहा जिसके लिए उन्हें चुना गया था" और आरोप लगाया कि वह विपक्षी नेताओं को "गिरफ्तार करने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं".

    I will do a PC at 11 am

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2024

    विभव कुमार मामले में SIT की टीम गठित

    आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में दिल्ली सीएम के मुख्य सचिव बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाने के एक हफ्ते के बाद मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया है. ऐसे में आज इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

    दिल्ली में 25 मई को होगा मतदान

    दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि AAP ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

    यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत