हरियाणा के सोहना अनाज मंडी में जनसभा में बोलीं सुनीता केजरीवाल, अब हरियाणा में बदलाव की बारी है

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी ने रविवार को हरियाणा स्थित सोहना की अनाज मंडी में आयोजित बदलाव जनसभा को संबोधित किया

    हरियाणा के सोहना अनाज मंडी में जनसभा में बोलीं सुनीता केजरीवाल, अब हरियाणा में बदलाव की बारी है
    अब हरियाणा में बदलाव की बारी है- Photo: Video Grabbed

    सोहना (हरियाणा): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी ने रविवार को हरियाणा स्थित सोहना की अनाज मंडी में आयोजित बदलाव जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंन कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश को शानदार स्कूल, अस्पताल और मुफ्त बिजली देंगे.

    जनता को किए वादे

    बता दें कि इस जनसभा को संबोधित करने के दौरान सुनीता केजरीवाल ने जनता के कई वादे जैसे गांव-शहर में मोहल्ला क्लिनीक, सराकारी स्कूल, अस्पताल को ठीक करना, मुफ्त शिक्षा, महिलाओं को सशक्त बनानास, हर महीने एक हजार रुपये और हर युवाओं को रोजगार देने की बात कही है.

    दिल्ली की राजनीति के बाद अब हरियाणा की बारी हैः सुनीता केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अरविंद केजरीवाल का जन्म हुआ. यह कोई मामूली इत्तेफाक नहीं है.  भगवान उनसे कुछ बड़ा कराना चाह रहे हैं.  उन्होंने दिल्ली और पंजाब की राजनीति बदल दी, अब हरियाणा की बारी है.

    किसी पार्टी ने नहीं किए यह कार्य

    सुनीता केजरीवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी ने जनता के लिए ये काम नहीं किए हैं. उहोंने कहा कि जनता बताए कि क्या कोई ऐसी पार्टी है जिसने स्कूल अच्छे किए हों, मोहल्ला क्लीनिक बनाए हों या सरकारी अस्पताल अच्छे किए हों, किसी ने बिजली फ्री की हो? ऐसे काम केवल हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं.

    जनता को दी पांच गारंटी

    उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए पांच गारंटी दी है. अरविंद केजरीवाल अपनी गारंटी को पूरी करके दिखाते हैं.  दिल्ली और पंजाब में उनकी गारंटी पूरी हो रही हैं.  अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को पहली गारंटी

    1. पहली गारंटी दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली फ्री करने की दी है. ‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद हरियाणा में घरेलू बिजली फ्री और 24 घंटे मिलेगी.
    2. दूसरी गारंटी, दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और हर शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम करेंगे। सरकारी अस्पताल अच्छे होंगे, सबका अच्छा और फ्री इलाज होगा.
    3. तीसरी गारंटी, सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे, जहां अच्छी और फ्री शिक्षा मिलेगी.
    4. चौथी गारंटी, हर महिला को हर महीने एक हजार रुपए देने का काम करेंगे.
    5. पांचवीं, हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे.

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों, व्यापारियों, खिलाड़ियों, महिलाओं और बुजुर्गों के विकास और खुशहाली के लिए विस्तृत योजनाएं लेकर आएंगे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब को बदला है. अब हरियाणा में बदलाव की बारी है. आपको अपने लाल अरविंद केजरीवाल को अपना घर ठीक करने की जिम्मेदारी देनी है और झाड़ू के निशान पर वोट देना है.

    यह भी पढ़े: हरियाणा BJP सह प्रभारी बिप्लब देब का विपक्ष पर वार, बोले- देश को बर्बाद करना चाहती कांग्रेस

    भारत