हरियाणाः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी है. रविवार को इसी क्रम में हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने शंख बजाकर चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद किया. वहीं इसके बाद उन्होंने रैली को संबोधित भी किया. वहीं कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सैनी के साथ कई बड़े नेता भी पहुंचे.
हरियाणा को बेचने में लगे बाप-बेटे
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार में सह प्रभारी बिप्लब देव ने जनता को संबोधित किया. साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा का जवान देश की रक्षा के लिए ही पैदा हुआ है. हरियाणा के नौजवान ओलिंपिक में मेडल लाने के लिए पैदा हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने विपक्ष की कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाप-बेटा हरियाणा को बेचने में लगे.
कहां गया पैसा?
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाप-बेटा हरियाणा को बेचने लगे, पैसा कहां गया है, दामाद के पास गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को बेचकर आप पार्टी और कांग्रेस यहां सरकार बनाना चाहते हैं. लेकिन भाजपा हरियाणा को बचाने का कार्य करेगी.
रात दो बजे तक करते हैं काम
बिप्लब देव ने इस दौरान कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी रात के दो बजे तक कार्यकर्ताओं से मिलने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि यह 2024 का चुनाव केवल चुनाव नहीं कुरुक्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता अपना सब कुछ निछावर करने में लगा है. अपना सब निछावर कर पार्टी के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए शुरुआत यहां से की जा रही है.
देश को बर्बाद करना चाहती कांग्रेस
अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने विपक्ष पर अपना वार जारी रखा. और कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी देश को बर्बाद करना चाहती है. 2024 के लिए विपक्ष षड्यंत्र रच कर बैठा है, पंजाब की तरह हरियाणा के युवाओं को भी विपक्ष नशे में धकेलना चाहता है.
यह भी पढ़े: CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान, MSP पर किसानों की फसलों को खरीदेगी हरियाणा सरकार