

Credit : Social Media


छपरा (बिहार) की गायिका स्वाति मिश्रा 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गीत गाया है, जिसके मुरीद प्रधानमंत्री मोदी भी हैं.


स्वाति बचपन से ही भजन गाती रही हैं. पिता ने उन्हें मनपसंद करियर चुनने की आजादी दी.


पिता की सीख के चलते स्वाति फिलहाल मायानगरी मुंबई में अपना करियर बना रही हैं.


स्वाति मिश्रा के भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' के इंटरनेट मीडिया पर कई करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं.


स्वाति मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं और 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं.

