

Credit : Social Media


राम जन्मभूमि के स्थान यानी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. भगवान श्रीराम पर लिखी खास पुस्तकों के बारे में हम आपको बताएंगे.


'हरि अनंत हरि कथा अनन्ता' पुस्तक के लेखक राजेन्द्र अरुण है, इसमें राम की महिमा का वर्णन है.


राम के जीवन पर आधारित 'रामचरितमानस' के लेखक हैं गोस्वामी तुलसीदास. यह विश्वभर में प्रसिद्ध कृति है.


'कोदंड' रामकथा का औपन्यासिक रूप हैं-जो सरल-सहज, प्रवाहमयी भाषा में लिखा गया है.


'बाल रामायण' पुस्तक के लेखक बाल्मीकि हैं. यह पुस्तक श्रीराम के काज में लगे लाखों कार्यकर्ताओं के मन के भाव को उजागर करती है.

