

Credit : Social Media


योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आल्हा गायिका शीलू सिंह राजपूत को ब्रांड एंबेसडर बनाया है.


ग्रामीण परिवेश से जुड़ी शीलू जब तलवार के साथ परंपरागत कपड़ों में मंच पर आती है तो उसका जोश देखने को मिलता है.


एक समय था जब आल्हा सिर्फ पुरुष ही गाते थे. आल्हा गाने के दौरान गायक इतना जोश भर देते थे कि लोग दीवानगी की हद तक गुजर जाते थे.


आल्हा गायन में रुचि के चलते शीलू आल्हा सम्राट लल्लू वाजपेयी के पास गई थीं, ताकि उनसे इस संबंध में ज्ञान हासिल कर सकें.


शीलू परांपरागत वेशभूषा में जब वह मंच पर चढ़ती हैं तो पूरा माहौल ही बदल जाता है. वर्तमान में इस विधा के गायकों में उनका बड़ा नाम है.

