

Credit : Social Media


12 अगस्त, 1997 को मंदिर में पूजा के दौरान गुलशन कुमार को गोली मारकर हत्या की थी आरोप नदीम खान ने.


90 के दशक में नदीम-श्रवण की जोड़ी बेहद मशहूर थी, कई फिल्मों में सुपर हिट संगीत दिया था.


2000 में नदीम देश से बाहर चला गया और संगीतकार नदीम-श्रवण जोड़ी करीब-करीब टूट गया.


बतौर म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में नदीम की अंतिम फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' थी. जो वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी.


1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के संगीत का दबदबा था, गानों की मेलोडी लाजवाब थी.


गुलशन कुमार हत्याकांड में घिरे नदीम दुबई और लंदन के बीच बारी-बारी से रह रहे हैं.

