

Credit : internet


बारिश का मौसम आ गया है और इस मौसम सांप बिलों से निकलते हैं.


ऐसे में इनसे बचने के लिए आप अपने घर में कुछ पौधे लगा सकते हैं.


ऐसा करने से घर में सांप नहीं घुसेंगे. स्नेक प्लांट की पत्तियों को देखकर सांप डर जाते हैं.


सांप को भगाने के लिए आप लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं.


आप चाहे तो घर में पाती का पौधा भी लगा सकते हैं.


पुदीने का पौधा लगाने से भी सांप नहीं आते. इन पौधों की खुशबू सांप को बर्दाश्त नहीं होती.

