

Credit : internet


अपने जीवन में हर कोई सफल बनना चाहता है.


सफलता की राह पर चलने के लिए कुछ कठौर नियमों का पालन करना होगा.


डिसीप्लीन, संगत और समय इन सब चीजों का आपको ख्याल रखना होगा.


संगत: ऐसे लोगों से दूर रहें जो नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का कार्य करते हैं.


केवल खुद के बारे में विचार करने वाले लोगों से भी दूरी बना लें.


गुस्सैल लोगों से भी रहें दूर क्योंकि इन्हे अपने क्रोध बिल्कुल कंट्रोल नहीं होता.

