

Credit : internet


चेहरे पर हो रहे दाग - धब्बे अधिकतर लोगों का कॉन्फिडेंस डाउन कर देते हैं.


ऐसे में ब्यूटी पार्लर एक्सपर्ट सुषमा ने टमाटर के इस्तेमाल की जानकारी दी है.


टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फाइन लाइंस को कम करने में मददगार साबित होते हैं.


आप इसके पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हां याद रखे की हफ्ते में एक बार ही करना है.


टमाटर को अच्छी तरह से पीसकर इसमें शहद और एलोवेरा को मिला लें.


टमाटर के साथ आप विटामिन ई कैप्सूल भी मिलाकर लगा सकते हैं.


Disclaimer: ये वेब स्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी नुस्खे के सटीक परिणाम के लिए इसके उपयोग के पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. Bharat24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

