

Credit : Social Media


भारत में नए साल पर खूब धूम-धान से जश्न मनाया जाता है, लेकिन तमिलनाडु 'Tamilnadu' एक ऐसा राज्य है, जहां पर नए साल की तारीख तय नहीं होती है. तमिलनाडु में पोगल 'Pongal' पर जश्न मनाते हैं.


मयांमार 'Myanmar' में 1 जनवरी को नए साल पर जश्न नहीं मनाया जाता है. यहां पर लोग 13 से 15 अप्रैल के बीच में नया साल सेलिब्रेट करते हैं. यहां के लोग तिजान 'Tijan' पर जमकर जश्न मनाते है.


ईरान 'Iran' में नया साल सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने वाले दिन मनाया जाता है. ईरान में नौरोज 'Nowroz' में ही नए साल का जश्न मनाते हैं. नौरोज ज्यादातर मार्च के महीने में आता है.


थाईलैंड 'Thailand' में 1 जनवरी को नया साल सेलिब्रेट नहीं किया जाता है. यहां पर 12 से 15 अप्रैल के बीच नए साल का जश्न 'New Year Celebration' मनाया जाता है.


जापान 'Japan' में भी 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. जापान में 5 जनवरी को जश्न मनाया जाता है. यहां पर पहले 20 जनवरी से 19 फरवरी तक नया साल सेलिब्रेट किया जाता है.

