

Credit : Social Media


अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. क्या आप जानते हैं कि 'रामचरितमानस' की रचना तुलसीदास ने की है.


'रामचरितमानस' की रचना करने वाले तुलसीदास का जन्म राजापुर में संवत् 1554 की श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन हुआ था.


तुलसीदास के पिता का नाम आत्माराम दुबे, जबकि मां का नाम हुलसी देवी था. वह श्रीराम के परम भक्त थे.


गोस्वामी तुलसीदास का जन्मस्थान विवादित है. कुछ लोग कासगंज (उत्तर प्रदेश) मानते हैं तो इनका जन्म राजापुर जिला चित्रकूट बताते हैं


नरहरिदास को तुलसीदास का गुरु कहा जाता है. तुलसीदास के जन्म का नाम तुलसीराम या राम बोला था.


तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना संवत 1631 में शुरू की थी, ऐसे में उस समय उनकी आयु 77 साल होती है.


तुलसीदास द्वारा रचित 'रामचरितमानस' अवधी भाषा में लिखी गई है.

