

Credit : Social Media


बिग बॉस को बहुत लोग देखना पसंद करते हैं. फैंस की संख्या देख डिजीटल वर्जन लाने का फैसला किया गया था.


बिग बॉस को लोगों ने बेहद प्यार दिया था. जिसकी वजह से पिछले दो सीजन हिट हुए थे और ओटीटी-3 आने वाला था.


बिग बॉस फैंस के लिए बुरी खबर हैं कि ओटीटी-3 सीजन को रद्द कर दिया गया है.


सीजन-3 को रद्द करने की वजह यह है कि, यह मई में आने वाला था और उसके तुरंत बाद ही रियिलटी शो सीजन-18 आ जाएगा. जिससे लोग फिर बोर हो जाएंगे.


हालांकि सीजन-3 के रद्द होने की अभी कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आई है.

