

Credit : Instagram


टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.


फोटोज में सोनारिका अपने पति विकास पराशर के साथ बेहद प्यार भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.


सोनारिका और विकास ने 2022 में शादी की थी. कई सालों के रिलेशन के बाद कपल ने फैमिली व दोस्तों के बीच ग्रैंड वेडिंग की थी.


सोनारिका ने फोटोशूट शेयर कर सिर्फ “December” लिखा. यानी फैन्स समझ गए—बेबी जल्द ही इस दुनिया में आने वाला है.


ब्लैक टॉप-पायजामा, वेवी हेयर और नैचुरल मेकअप में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो पूरी तरह चमक रहा है.


एक तस्वीर में विकास उनका बेबी बंप थामे हुए दिखे. दूसरी में माथे पर किस करते हुए—दोनों की बॉन्डिंग बेहद प्यारी लगी.


कमेंट सेक्शन में फैन्स और टीवी सेलेब्स ने ढेरों बधाइयां दीं. हर कोई उनके इस नए चैप्टर के लिए खुश नजर आया.


‘देवों के देव… महादेव’ में पार्वती बनकर मशहूर हुईं सोनारिका लंबे समय से शोबिज से दूर हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें खूब प्यार देते हैं.


शादी के बाद सोनारिका ने एक्टिंग से ब्रेक लिया. इन दिनों वो इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर कर रही हैं और जल्द ही पेरेंटहुड में कदम रखेंगी.

