

Credit : Social Media


भारत में शादी के बाद महिलाओं का गले में मंगलसूत्र पहनने का रिवाज है.


जानते हैं आप ऐसा क्यों है, मंगलसूत्र न सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि इसे सुहाग का प्रतीक भी है.


मंगलसूत्र मंगल और सूत्र दो शब्दों को मिलाकर बना है.


'मंगल' का अर्थ है कि पवित्र और 'सूत्र' का मतलब पवित्र होता है.


हिंदू धर्म में वैवाहिक लड़कियों का प्रतीक माना जाता है.


हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता कि है कि शादी के बाद पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं सोहल श्रृंगार करती हैं.


इसमें मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व है. मंगलसूत्र सुहाग (पति) को बुरी नजर से बचाता है.


शादी के समय दूल्हा धागे (मंगलसूत्र) को दुल्हन के गले में बांधते हुए तीन गांठें भी लगाता था. कुछ जगहों पर बाकी 2 गांठे दूल्हे की बहनें बांधती थीं.

