

Credit : Social Media


अमेरिका बुलडॉग: अधिक सक्रिय प्रकृति होने के साथ-साथ रक्षा और शिकार करने की क्षमता रखता है.


बैनडॉग अमेरिकन पिट बुल: टेरियर या अमेरिकन बुलडॉग और नीपोलिटन मास्टिफ की ब्रीड से है. यह काफी खतरनाक होते हैं.


वॉल्फ : कुत्तों की ये नस्ल सबसे सबसे कम पाई जाती है.


प्रेसा कैनारियो : स्पेन से संबंध रखने वाले इन बड़े लड़ने वाले कुत्तों का वजन 200 पाउंड '90.7 किग्रा' तक होता है.


तोसा इनु: इस नस्ल के कुत्ते साइज में काफी बड़े होते हैं, जिनका वजन लगभग 130 से 200 पाउंड यानी 90.7 किग्रा तक का होता है.

