

Credit : internet


कार खरीदी करनी हो और थार का ख्याल न आए शायद ही ऐसा संभव होगा. मार्केट में थार कार का क्रेज काफी अधिक है.लेकिन अब इसे मुकाबले की टक्कर भी दी जा रही है. दरअसल जीप भी अपनी एक ऐसी SUV कार को लेकर के आई है. जिसकी टक्कर सीधे थार से होने वाली है.


थार को टक्कर दी गई थी. पहले कई कंपनियां कोशिश कर चुकी हैं. इस कड़ी में मारुति और फोर्स का नाम शुमार है. लेकिन ऐसी टक्कर नहीं दे पाई कि लोग अपनी पसंद बदल लें. अब जीप कंपनी मार्केट में मिनी रैंगलर लाने की तैयारी कर रही है. यह कार पहले भी मार्केट में है. लेकिन उसकी कीमत 66 लाख रुपये हैं.


कहा जा रहा है कि मिनी रैंगलर की कीमत काफी कम होगी. जिसके कारण इसकी टक्कर का अनुमान सीधे थार से किया जा रहा है. कीमत की बात की ही है तो बता दें कि उम्मीद है कि इसे मार्केट में 8 से 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.


कहा जा रहा है कि जीप मिनी रैंगलर को मार्केट में 2025 के मिड में लॉन्च किया जा सकता है. पेट्रोल और डीजल ट्रिम में कार को मार्केट में लाया जा सकता है.

