

Credit : mi beat dc to 29 runs and win first match in ipl 2024 cricket hindi news


आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 29 रनों से मात दिया.


मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा 49(27) और ईशान किशन 42(23) बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने करीब 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.


चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट. मीडिल ऑर्डर में कप्तान हार्दिक 39(33) ने पारी को संभाला


अंत में टीम डेविड 45(21) और आर शेफर्ड 39(10) ने तूफानी पारी खेली. शेफर्ड ने 390 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से टीम का स्कोर 234 कर दिया.


मुंबई इंडियंस की तरफ से गेराल्ड कोटजी ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

