

Credit : Instagram


काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘Too Much’ में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पहली बार खूबसूरती और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुलकर बात की.


जान्हवी ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी बदलाव किए, पूरी समझ और अपनी मां श्रीदेवी की सलाह के साथ किए. मैंने जो कुछ भी किया है, वह सोच-समझकर किया है. मेरी मां ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया.


जान्हवी ने कहा कि मैं गेटकीपिंग में यकीन नहीं करती. मैं भी उन लड़कियों में से थी, जो सोशल मीडिया पर दूसरों को देखकर खुद को जज करती थी.


हाल ही में इंटरनेट पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें दावा किया गया कि जान्हवी ने ‘बफेलो प्लास्टी’ नाम की सर्जरी करवाई है.


इस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई छोटी लड़की ऐसे वीडियो देखकर वैसी सर्जरी करवाने का सोच ले और कुछ गड़बड़ हो जाए, तो वह सबसे बुरा होगा.


जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी की एक बात याद करते हुए कहा मां हमेशा कहती थीं कि सुंदरता आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए होती है, न कि आपकी कीमत तय करने के लिए.


जान्हवी ने यह भी जोड़ा कि अगर आप कुछ बदलना चाहते हैं, तो सिर्फ अपने लिए करें. किसी डर या किसी और से तुलना की वजह से नहीं.


‘बफेलो प्लास्टी’ एक खास प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसमें होंठों को ज्यादा भरा दिखाने के लिए नाक और ऊपरी होंठ के बीच के हिस्से को छोटा किया जाता है. इसका मकसद चेहरे के अनुपात को बेहतर बनाना होता है.

