

Credit : today RCB vs RR t20 match in IPL 2024 hindi news


आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंग क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी स्टार युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के कंधों पर है. टीम ने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है.


आरसीबी की कप्तानी फॉफ डु प्लेसिस कर रहे हैं. टीम ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में टीम को हार मिली है, जबकि 1 मुकाबले मे जीत हासिल हुई है.


पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स के 6 अंक हैं और नेट रनरेट 1.249 है. टेबल में टीम दूसरे पोजीशन पर स्थित है. वहीं आरसीबी पॉइंट टेबल में 2 अंक के साथ 8वें स्थान पर है. टीम का नेट रनरेट -0.876 है.

