Credit : Gaurikhan Instagram
फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक गुरुवार को दिल्ली में नए स्टोर का उद्धघाटन किया
इस स्टोर को गौरी खान ने डिजाइन किया है, गौरी खान भी इस स्टोर में पहुंची थी.
मीडिया से बात करते हुए गौरी ने कहा कि कुछ साल पहले ही उनका डिजाइन सेंस विकसित हुआ है
हर प्रोजेक्ट के साथ एक नया डिजाइन विकसित होना नई प्रेरणा और नया नजरिया लाता है.
गौरी खान ने ब्रांड के स्टोर को एक नया लुक और उसमें पर्सनल टच को जोड़ा है.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उनके लक्जरी प्रीटवियर लाइन को फिर से नए इंटीरियर के साथ दिखान था