Credit : lexica
सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है
कुछ लोग इस दिन शंकर भगवान की विशेष पूजा अर्चना किया करते हैं
आप भी अगर सोमवार का व्रत रखते हैं, तो इन बातों का ध्यान जरुर रखें.
पंचामृत से अभिषेक करने के बाद साफ जल चढ़ाना बहुत जरुरी होता है. पूजा तभी सफल और फलदाय साबित होती है.
यदि दूध अर्पित कर रहे हैं, तो ध्यान रहें तांबे के लोटे में दूध ना डाले हमेशा स्टील के बर्तन का ही इस्तेमाल कीजिए.
शिवलिंग से थोड़ी दूरी पर आप धूप और अगरबत्तियां जला सकते हैं. रोली या फिर सिंदूर लगाने से भी बचें. चंदन का तिलक ही लगाया जाता है.
कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा मत कीजिए.