



ईशा मालवीय बिग बॉस 17 में जाने की वजह से काफी चर्चा में आ गई हैं. इस वक्त वह सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बनी हुई है.


ईशा मालवीय मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने यही से पढ़ाई की है. अभी वह केवल 20 साल की हैं. उनकी डेट ऑफ बर्थ 2 नवंबर 2003 है.


वैसे तो ईशा ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू 'उडारियां' सीरियल में काम किया है. लेकिन इससे पहले वह कई प्रोजेक्ट के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.


ईशा मालवीय ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई ब्यूटी ब्यूटी कोट्स में हिस्सा भी लिया था.


ईशा मालवीय ने बी प्राक से लेकर सोहिल खान तक के साथ गानों में काम किया है. 'तू मिलया', 'जिसके लिए' से लेकर 'बूम बूम' जैसे गानों में दिखी हैं.

