



मनारा चोपड़ा जहां Bigg Boss 17 में लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है. फैंस उन्हें सुरक्षित करने के लिए भर भरकर वोट्स देते आ रहे हैं.


कजिन प्रियंका चोपड़ा - परिणीति चोपड़ा और मनारा की तरह एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग जरूर है.


मनारा ने जहां बहनों के नक्शे कदम पर चलकर अभिनय का रास्ता अपनाया है. बता दें कि उनका खुद का ज्वेलरी ब्रांड भी है.


एक तरफ जहां मनारा चोपड़ा अपनी फैमिली के बारे में बात करने से बचती हुई नजर आती है.


हाल ही में मनारा ने वीकेंड के वार पर बताया था कि वह टोटल 14 भाई बहन हैं.

