

Credit : Social Media


बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन यादों में जिंदा है.


विपिन कुमार ओबेरॉय को राजेश खन्ना ने ही एक रेस्तरां खोलने का सुझाव दिया था, बाद में उन्होंने इसे एक्टर को समर्पित कर दिया.


दिल्ली के करीब-करीब सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं यहां के फूड का लुत्फ उठाते हैं.


राजेश खन्ना की बेटी रिंकी जब भी दिल्ली आती हैं तो इस रेस्टोरेंट में जरूर जाती हैं.


इस रेस्तरां में एक समय राजेश खन्ना खुद ही खाना बनाते थे और परोसते भी थे. यहां तक कि मेन्यू भी चुनते थे.


राजेश खन्ना के फैन्स तो नियमित रूप से यहां पर आते हैं और घंटों समय बिताते हैं.


दिल्लीवासियों के बीच में काफी मशहूर इस रेस्टोरेंट को चलाने वाले फैन को राजेश खन्ना का बेटा कहा जाता है.

