

Credit : Social Media


राजेश खन्ना को जितना उनसे मिलने वाले लोग समझते हैं. उनके दौर में लड़कियों की बात ही अलग है.


अमर प्रेम, आराधना और आपकी कसम फिल्मों में बहुत उन्दा काम किया है.


हिंदी फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राजेश खन्ना को 3 बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिला, जबकि 14 बार मनोनीत किया गया था


डायरेक्टर चेतन आनंद की फिल्म 'आखिरी खत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो 1966 में में रिलीज हुई थी.


राजेश खन्ना ने तकरीबन 180 फिल्मों में काम किया था. मुमताज और शर्मिला टैगोर उनकी जोड़ी कई हिरोइनों के साथ हिट रही है.


राजेश के जी.पी.सिप्पी ने पहली फिल्म राज दी. इसमें राजेश खन्ना का डबल रोल था. चेतन आनंद ने अपनी फिल्म 'आखिरी खत' के लिए साइन किया था.


गाड़ियों को लिपस्टिक से लाल कर देती थी, खून से खत लिखती थी. ऐसी दीवानगी थी राजेश खन्ना की.


राजेश खन्ना का असली जतिन खन्ना था. चाचा केके तलवार ने उन्हें राजेश खन्ना नाम दिया था. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें काका कहते थे.

