

Credit : Instragram


नोरा फतेही का लेटेस्ट लुक हो रहा है वायरल, हर अदा पर दिल हार रहे हैं फैंस.


नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बना लिया हैं.


अपने डांस के हुनर से नोरा ने करोड़ों फैंस बना लिए हैं.


वह जितनी अच्छी कलाकार हैं नोरा उतनी ही अच्छी स्टाइलिश और अदाकारा भी हैं.


नोरा अपनी तस्वीरें अकसर सोशन मीडिया के जरिए के फैंस साथ शेयर करती रहती हैं.


नोरा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.


मरुन कलर की आउटफिट में नोरा काफी बवाल लग रही हैं.


इस ड्रेस में नोरा अपनी अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना रही है.


नोरा के लेटेस्ट लुक पर फैंस कॉम्प्लिमेंट्स की बारिश कर रहे हैं.

