

Credit : Social Media

टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फैंस के पसंदीदा शो में से एक रहा है.

इस सीरियल में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी काफी पसंद आई थी.


ये वहीं शो है जिससे राम और साक्षी तंवरको घर-घर में पहचान मिली थी.

इसके अलावा उस वक्त इस शो ने टीआरपी में भी सभी को पीछे छोड़ दिया था.

लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते होंगे का 50 साल की उम्र में साक्षी सिंगल हैं.


साक्षी तंवरतंवर के फैंस लाखों में है इन्हें हर कोई जानता और पसंद करता है.


लेकिन ऐसा क्यों है कि एक्ट्रेस ने अभी तकर शादी नहीं की.


एक्ट्रेस साक्षी तंवर अपनी लाइफ को अपना शर्तों पर जीते आईं हैं, उन्होंने 45 साल की उम्र में बेटी को गोद लिया था.


इसके अलावा साक्षी तंवर ने समीर कोचर को कुछ टाइम तक के लिए डेट किया था पर इस रिश्ते को लेकर दोनों में से किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी.

