

Credit : Social Media


रामानंद सागर की रामायण भला किसने नहीं देखी.


अरुण गोविल नेअपने दौर में इस धार्मिक टीवी सीरियल ने हर किसी की दिल जीता था.


अरुण गोविल ने रामायण टीवी सीरियल से भगवान श्री राम का किरदार अदा किया था.


भगवान श्री राम का किरदार अदा कर एक्टर अरुण गोविल ने अपनी खास पहचान बनाई.


कई बार ऐसा हुआ है जब लोग रियल लाइफ में भी अरुण गोविल को भगवान श्री राम का सम्मान देते हुए नजर आ चुके हैं.


रामायण के श्री राम यानी 'अरुण गोविल' जिस तरह ऑन स्क्रीन शांत नजर आते हैं. ठीक उसी तरह वह असल जिंदगी में भी हैं.


अपने शांत नेचर और सादगी के जरिए अरुण गोविल हर किसी के फेवरेट हैं.

